गिरवाई पुलिस ने दो नाबालिगाओं को अलग-अलग स्थानों से किया दस्तयाब

ग्वालियर, 24 फरवरी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रताप सिंह निवासी सिकंदर कम्पू ने थाना गिरवाई में शिकायत की कि उसकी नाबालिग भतीजी 19 फरवरी को कोचिंग जाने की कहकर कहीं चली गई है, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। एक अन्य फरियादी नेकराम निवासी हरसी ने थाना गिरवाई में शिकायत की कि वह ईंट भट्टे पर काम करता है गत दो फरवरी की रात्रि में मेरी लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया। डीएसपी ग्रामीण चन्द्रभान सिंह चढार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव ने थाना क्षेत्र से उक्त गुमशुदा लडकियों की दस्तयाबी हेतु अलग-अलग टीम बना कर लगाया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर अपहृत हुई दोनों नाबालिग बालिकाओं को गत दिवस को सकुशल दस्तयाब किया है। थाना गिरवाई पुलिस द्वारा दोनों अपहृताओं को दस्तयाब करने पर उनके परिजनों ने प्रशंसा जाहिर करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव, सउनि कप्तान सिंह, कमलेश यादव, विजय सिंह तोमर, आरक्षक मनीष कुमार, गौरव तोमर, कमल रावत, सिंघराम रावत, दया रावत, उर्मिला मरावी, सोनू प्रजापति सराहनीय भूमिका रही।