ग्वालियर, 22 फरवरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना बिलौआ पुलिस ने एक वर्ष पूर्व घर से गायब हुई नाबालिग लडकी को दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम विलौआ निवासी फरियादी ने थाना में शिकायत की थी कि गत दिवस मेरी छोटी बहिन उम्र 17 साल घर पर अकेली थी और मम्मी-पापा खेत पर चारा लेने गए थे तथा वह गाडी चलाने गया था। मेरी बडी बहिन ने फोन से बताया कि छोटी बहिन घर पर नहीं है, फिर मैं घर पर आया, मैंने आस-पास काफी तलाश किया तथा रिश्तेदारियों में भी फोन से जानकारी ली, किन्तु मेरी बहिन नहीं मिली, जो बिना बताए घर से कहीं चली गई है। मुझे शंका है कि मेरी बहिन को कोई व्यक्ति भगाकर ले गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त गुमशुदा लडकी की दस्तयावी हेतु पुलिस की एक टीम गठित की गई। डीएसपी ग्रामीण ग्वालियर चन्द्रभान सिंह चडार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन द्वारा पुलिस की टीम को अपहृत लडकी की दस्तयावी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई एवं उक्त अपहृत नाबालिग की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। शुक्रवार को थाना बिलौआ पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त गुमशुदा लडकी को ग्वालियर से दस्तयाब किया गया। परिजनों ने लडकी के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए थाना बिलौआ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की है। अपहृता को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन एवं उनकी टीम में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह यादव, पूनम कटारे, सउनि सुदीप सिंह परमार, प्रधान आरक्षक शिवशांत पाण्डेय धीरेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक धर्मेन्द्र, धर्मवीर, परमाल सिंह गुर्जर, नरेन्द्र, आसना शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।