भिण्ड, 22 फरवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आज नयागांव क्षेत्र के आंगनबाडी और शासकीय स्कूलों के निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान ग्राम द्वार के आंगनबाडी केन्द्र में ताला लगा हुआ मिला। ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ता सुमन देवी और सहायिका रेखा देवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड करने वाले 6 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनकी इस कार्रवाई के बाद अन्य स्कूलों के टीचरों में हडकंप मच गया है। इधर, शासकीय हाईस्कूल सनवाई में पांच अतिथि शिक्षकों की उपस्थित नहीं मिली तो कलेक्टर ने पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सनावई के ही आंगनबाडी केंद्र में ताला लगा हुआ था। ऐसे में कलेक्टर ने आंगनबाडी केंद्र प्रभारी प्रचार को भी कारण बताओं नोटिस थमाया दिया। वहीं, शा. प्राथमिक विद्यालय तखत की गढ़ी जनशिक केन्द्र प्रधान अध्यापक प्रतिमा गौतम स्कूल में समय नहीं दे रही थी, जब कलेक्टर ने निरीक्षण किया तो वो मौके पर नहीं थी, जिसके बाद प्रधान अध्यापक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर ने पर्यवेक्षक परियोजना भिण्ड (ग्रामीण) को किया निलंबित
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढ़ंग से नहीं कर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पर्यवेक्षक परियोजना भिण्ड (ग्रामीण) राखी चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि 22 फरवरी 2025 को आंगनबाडी केन्द्र द्वार एवं सनावई का औचक निरीक्षण किया गया। आंगनबाडी केन्द्र पर ताला लगा मिला। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्य दिवस में अनुपस्थित मिली। कार्यकर्ता द्वारा संपर्क एप में भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई। आंगनबाडी बंद होने की स्थिति से विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है। उक्त स्थिति से प्रतीत होता है कि आंगनबाडी केन्द्र का संचालन कई माह से नहीं किया जा रहा है। उपरोक्त स्थिति से स्पष्ट है कि राखी चौधरी पर्यवेक्षक परियोजना भिण्ड ग्रामीण जिला भिण्ड को सौंपे गए पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जाकर, कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करते हुए वरिष्ठ कार्यालय से जारी लिखित निर्देशों को अनदेखा किया जाकर अपनी मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है तथा किसी लालच में आकर तथ्यों को छुपाया जाना स्पष्ट करता है। उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए राखी चौधरी पर्यवेक्षक परियोजना भिण्ड (ग्रामीण) जिला भिण्ड को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, मुख्यालय बाल विकास परियोजना अटेर, जिला भिण्ड किया जाता है।