– अवैध रेत से भरा डम्पर पलटा
भिण्ड, 22 फरवरी। जिले में अवैध रेत खनन पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कडी में शनिवार को ग्राम सनावाई में अवैध रेत से भरा एक डंपर पलट गया, जिससे खनन माफियाओं को भारी नुकसान उठाना पडा। वहीं, प्रशासन की तत्परता से एसडीएम अखिलेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर दो पनडुब्बियों को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार प्रशासन को ग्राम सनावाई में अवैध रेत परिवहन और खनन की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। इसी दौरान एक अवैध रूप से भरा डंपर पलट गया, जिससे माफिया वहां से भागने लगे। प्रशासन ने 2 पनडुब्बियां जब्त कीं, जो नदियों से अवैध रेत निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं।
पहले भी हो चुकी हैं बडी कार्रवाइयां
भिण्ड जिले में प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाए गए हैं। इस दौरान कई डंपर, ट्रैक्टर और रेत खनन से जुडे उपकरण जब्त किए जा चुके हैं। इस ताजा कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हडकंप मच गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि भिण्ड जिले में अवैध रेत खनन को किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।
खनन माफियाओं को सख्त चेतावनी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार छापेमारी और जब्ती अभियान चला रहा है और खनन माफियाओं के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।