भिण्ड, 22 फरवरी। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं अभिहित अधिकारी/ सीएमएचओ भिण्ड डॉ. जेएस यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान सुरेश पुत्र जगन्नाथ कुशवाह फर्म मधुवन डेयरी मिल्क ट्रांसपोर्ट ग्राम लावन, मंगल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान ग्राम खेरिया तहसील मेहगांव, धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार पुत्र लावन सिंह ग्राम टकपुरा तहसील मेहगांव, गौरव पुत्र रामवरन सिंह बघेल लहार चुंगी भिण्ड से दूध, संजीव पुत्र रघुराज सिंह गुर्जर तहसील मेहगांव से मावा, आशीष पाठक पुत्र जगदीश नारायण एमडी लॉज एमजेएस कॉलेज के सामने से पनीर का नमूना लेकर कार्रवाई की गई।