भिण्ड, 22 फरवरी। जिला सहकारी संघ मर्यादित भिण्ड एवं मप्र राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में पैक्स कर्मचारियों का दो दिवसीय कौशन उन्नयन एवं नेतृत्व विकास कार्यक्रम जिला सहकारी संघ के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। शिविर में पैक्स क्रियाकलापों की विभिन्न विधाओं पर सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र नौगवां से पधारे हृदेशराम, प्रबंधक जिला सहकारी संघ रामकुमार शर्मा, पूर्व सहकारी निरीक्षक एमसी जैन, पूर्व अंकेक्षण अधिकारी आरए शर्मा एवं नृपति सिंह भदौरिया द्वारा सहकारिता अर्थ परिभाषा में बैठकों का आयोजन अंकेक्षण प्रक्रिया एवं विभिन्न वैधानिक प्रावधानों पर प्रशिक्षण दिया गया।
सत्र का समापन शनिवार को प्रेमनारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता सेवा का क्षेत्र है तथा शोषण से मुक्ति का एकमेव मार्ग सहकारिता है। जबकि सहकारिता हमारे जन-जीवन का अभिन्न अंग है। सामाजिक एवं पारिवारिक संचालन बिना सहकारिता के संभव नहीं है। जहां तक सहकारिता को वैधानिक स्वरूप 1904 से दिया गया है। इसलिए इस सहकारिता में वैधानिक प्रावधानों की अनिवार्यता है। इसलिए इस प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों द्वारा सहकारिता को अधिक प्रभावी बनाने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्री बनाया जाकर पृथक मंत्रालय निर्मित किया है तथा केन्द्रीय स्तर पर तीन नवीन सहकारी फेडरेशन बनाए गए हैं, जिससे ग्रामीण सहकारी संस्थाएं सुदृढ बनेंगी। कार्यक्रम के अंत में जिला सहकारी संघ के प्रबंधक रामकुमार शर्मा ने अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।