महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर आलमपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 22 फरवरी। महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर पुलिस थाना आलमपुर में शनिवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नायब तहसीलदार आलमपुर रमाशंकर शर्मा एवं नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय सहित नगर के गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार गण शामिल हुए।
बैठक के दौरान नायब तहसीलदार शर्मा एवं नगर निरीक्षक उपाध्याय ने कहा कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि का त्यौहार आ रहा है। नगर के लोग महाशिवरात्रि का पर्व शांति और श्रद्धा पूर्वक मनाएं। नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय ने कहा कि सभी लोग सजग रहे। रात्रि के समय अपने घरों के दरवाजे ठीक तरह से बंद करें। जिन रास्तों से घरों में चोर बदमाश के घुसने की संभावना है। उन रास्तों को बंद कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसलिए जिलाधीश द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद कोई भी डीजे बैण्ड संचालक आदेश का उलंघन करता है। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नवल किशोर मिश्रा, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव, हरीमोहन सिंह कौरव, भुवनेश पुरोहित, संतोष झा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज पटेल, अनिल चौधरी सहित नगर के कई लोग उपस्थित थे।