भिण्ड, 19 फरवरी। खाकी बर्दी का रौब असमाजिक तत्वों में तो रहा नहीं, वही पुलिस संभ्रांत नागरिकों के साथ बदसलूकी कर रही है। गोहद नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष मलखान सिंह गुर्जर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने गोहद थाने में पदस्थ एएसआई को कर्तव्य का पाठ पडा दिया।
गोहद नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ट नेता मलखान सिंह गुर्जर मंगलवार शाम को गोहद थाने पहुंचे, यहां उन्होंने उपस्थित एएसआई से मुलाकात कर कहा कि पुलिस द्वारा गाडियों की चेकिंग की जा रही है उससे जनता को काफी परेशानी हो रही है, जबकि पुलिस का दायित्व लोगों की समस्या का निराकरण करना है। इतना सुनते ही एएसआई आग बबूला हो गए और उन्होंने पूर्व उपाध्यक्ष के साथ बदसलूकी की, वहीं अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया। इस घटना के बाद पूर्व उपाध्यक्ष मलखान सिंह गुर्जर ने सैकडों साथियों के साथ गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपकर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।