एक भी दिव्यांगजन शासन की योजनाओं से अछूता न रहे : सांसद राय

– दिव्यांगजनों के कल्याण तथा उन्हें सशक्त बनाने सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं : विधायक नरेन्द्र सिंह
– सामाजिक अधिकारिता शिविर में 436 दिव्यांग एवं 588 वरिष्ठजनों को लगभग 1.31 करोड से अधिक के सहायक उपकरण वितरण

भिण्ड, 19 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक अधिकारिता शिविर अंतर्गत एडिप/ राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, दिव्यांग बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संध्या राय, विधायक कुशवाह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


इस अवसर पर सांसद संध्या राय ने कहा कि हमारे जिले का एक भी दिव्यांगजन शासन की योजनाओं से अछूता न रहे, इसीलिए उन्हें मुख्य धारा से जोडने के लिए आज जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इन सहायक उपकरणों को यहां उपस्थित दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन इस शिविर में मोट्राइज्ड बैटरी चलित साइकिल या अन्य उपकरण पाने से वंचित रह गए हैं, उनके पंजीयन एवं जिले में दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें आगामी शिविर में उपकरण बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा में जोडने तथा देश के विकास में योगदान देने का अवसर देते हैं। इन शिविरों में पूरी पारदर्शिता के साथ कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के कल्याण तथा उन्हें सशक्त बनाने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। शासन की कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगों को विकास के पूरे अवसर दिए जा रहे हैं। यह शिविर भी दिव्यांगों की सेवा का उत्तम उदाहरण है। सामाजिक अधिकारिता शिविर में एडिप योजनांतर्गत जिला भिण्ड में निकाय स्तर पर 16 से 21 अक्टूबर 2024 तक आयोजित शिविरों में चिन्हांकित 436 दिव्यागजनों को 91 लाख 85 हजार 990 रुपए की लागत के 595 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
वयोश्री योजनांतर्गत जिला भिण्ड में निकाय स्तर पर एक से छह दिसंबर 2024 तक आयोजित शिविरों में चिन्हांकित 588 वरिष्ठजनों को 39 लाख 42 हजार 431 रुपए की लागत के 3307 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिन सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है, उनमें मोटर ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर कम्बोड के साथ, वैसाखी, स्मार्ट केन (दृष्टिहीन के लिए छडी), मानसिक बच्चों के शिक्षण सामग्री किट, राईटहेण्ड चलित ट्राईसाइकिल, बोथहेण्ड चलित ट्राईसाइकिल, फोल्डर वॉकर, छडी, व्हील चेयर फोल्डिंग, फोम गद्दा, वॉकर बिना फोल्डिंग वाला, कॉन की मशीन डिजिटल, कृत्रिम अंग हाथ एवं पैर वितरित किए गए।