-राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन
भिण्ड, 12 फरवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025, 16 फरवरी को शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही है। परीक्षा दो सत्रों प्रथम सत्र सुबह 10 से 12 एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 तक, में संपन्न होगी। परीक्षा को भांति पूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशाला आदि पर कडी निगरानी रखी जावे कि कहीं संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा परीक्षा की पवित्रता भंग करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है।
यह भी ध्यान रखा जाए कि परीक्षार्थियों के समूह किसी स्थान विशेष पर एकत्रित होकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त न हो। जिला कोषालय भिण्ड से 16 फरवरी को तीन परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए ती दलों में पुलिस गार्ड उपलब्ध कराया जाना है। प्रश्न पत्रों का वितरण 16 फरवरी को सुबह सात बजे जिला कोषालय भिण्ड से किया जाएगा। परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए एक उडनदस्ता का गठन किया गया है। उडनदस्ता को 16 फरवरी को सुबह आठ बजे पुलिस गार्ड उपलब्ध कराया जाना है। परीक्षा केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति आदेश आपको भेज दिया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों पर निर्विघ्न परीक्षा संचालन हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाना है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर महिला अभ्यर्थी भी काफी संख्या में उपस्थित होंगे। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी आदि हेतु महिला पुलिसकर्मी भी उपलब्ध कराया जाना है। परीक्षा उपरांत 16 फरवरी को सायं पांच बजे जिला कोषालय भिण्ड से परीक्षा सामग्री इंदौर ले जाने के लिए वाहन रवाना होगा, सामग्री की सुरक्षा के लिए 1-4 का पुलिस गार्ड उपलब्ध कराया जाना है। उपरोक्तानुसार सभी स्तरों पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाना है ताकि परीक्षा निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न हो सके।