भिण्ड, 31 जनवरी। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को स्व. माधवी राजे सिंधिया को उनकी जयंती के अवसर पर निराश्रित भवन में वृद्धजनों को स्वल्पाहार कराकर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी जयंती को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन ने कहा कि माधवी राजे सिंधिया त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थीं। वे हमेशा ही सत्य के राह पर चलने की सीख देती थीं और जनसेवा की प्रेरणा देती थीं, राजमाता सिंधिया का हमारे जिले के लोगों से विशेष स्नेह रहा। इस अवसर पर सिद्धार्थ जैन के अलावा भाजपा नेता रविन्द्र नरवरिया, जिला मंत्री तरुण शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया टीपू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा अतुल पाठक, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, जिला मंत्री महेंद्र कुशवाह, युवा नेता हरिकिशन चौधरी हैरी, अरविंद श्रीवास्तव, राकेश जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।