कॉलेज के छात्रों द्वारा गौरी सरोवर के घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 31 जनवरी। शहर के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय गौरी सरोवर के मुख्य घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के मार्गदर्शन में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ईको क्लब प्रभारी डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौर, पर्यावरण प्राध्यापिका, प्रो. नीलम सिंह, एलएलबी विभागाध्यक्ष डॉ. केके रायपुरिया एवं उद्यमिता विकास के प्राध्यापक प्रो. उपेन्द्र सिंह कुशवाह तथा एलएलबी, बीएससी, एमएससी, बी.कॉम, बीए एवं एमए के छात्र/ छात्राओं द्वारा विश्व वेटलैण्ड दिवस-2025 की थीम पर भिण्ड जिले के प्रसिद्ध गौरी सरोवर के मुख्य घाटों की स्वच्छता में महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र/ छात्राओं ने पूर्ण सहभागिता कर गौरी सरोवर से जलकुम्भी, प्लास्टिक इत्यादि अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाला गया तथा आस-पास की भी साफ-सफाई की गई। ईको क्लब प्रभारी डॉ. आरएस राठौर द्वारा पर्यावरण से जुडे मुद्दों पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए छात्र/ छात्राओं को नारा लगवाकर यह संदेश जन-जन तक पहुंचाया।