आबकारी के तीन प्रकरण दर्ज, दो आरोपी सहित देशी शराब जब्त

-अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह, परिवहन के विरुद्ध चलाया गया अभियान

भिण्ड, 31 जनवरी। जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड केएल भगोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह, परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत गुरुवार को वृत्त प्रभारी भिण्ड क्र.दो द्वारा कुल दो प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर जिसमें एक आरोपी 17 पाव देशी कुल 3.06 बल्क लीटर मदिरा एवं एक अज्ञात प्रकरण में 34 पाव कुल 6.12 देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई जिसकी कुल कीमत 3570 रुपए है।
समस्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रवि शंकर तिवारी एवं आबकारी आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा की गई एवं वृत्त गोहद के वृत्त प्रभारी को शिकायती आवेदन द्वारा मिली सूचना के आधार आरोपी थानसिंह से 15 पाव कुल 2.7 प्लेन मदिरा जब्त की जिसकी कीमत लगभग 1050 रुपए है। मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध किया। समस्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार एवं आरक्षक ब्रजेश कुमार द्वारा की गई। जिले की समस्त कार्रवाई में 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपी एवं कुल 11.88 बल्क लीटरदेशी मदिरा प्लेन जब्त की जिसकी कीमत लगभग 4620 है।