दबोह में अपराधियों के हौशले बुलन्द, बीती रात चलीं ताबडतोड गोलियां

भिण्ड, 30 जनवरी। दबोह नगर में अपराध का क्रम बढता ही जा रहा है और लगातार नगर में गोलियां चलने को लेकर मामले दर्ज होते जा रहे है। बीती रात भी दबोह दुग्ध डेरी के पास पाठक के मकान पर तबातोड फायरिंग की गई। इतना ही दहशतगर्दो ने बगल में रहने बाले दिनेश गेंडा के मकान पर भी गोली चलाई गई, जिसमें वह बाल बाल बचे इस फायरिंग से मकान के लगे शटर, गाटर में छेद हो गए। इस ताबातोड फायरिंग से नगर में डर का माहौल बन गया है। फिलहाल तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी जितेंद्र पाठक उर्फ जीतू पुत्र रमेशचन्द्र पाठक उम्र 37 साल निवासी ग्राम धौरका हाल निवासी वार्ड क्र.8 बिजली घर के सामने कस्वा दबोह ने गुरुवार को आवेदन दिया कि गत रात करीब 12.05 बजे की बात है मैं अपने दबोह वाले घर पर था और रात में छज्जे पर बाथरूम करने गया था तो प्रार्थी कुछ समय के लिए छज्जे पर खडा हो गया था तभी दबोह तरफ से एक सफेद रंग की चार पहिया गाडी क्र. एम.पी.07 सी.एच.7105 और एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर आई और मेरे घर से थोडा आगे दोनों रुक गईं। मोटर साइकिल पर तीन लोग बैठे थे। जिनमें से पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों के हाथों में हथियार दिख रहे थे, मोटर साइकिल पर बैठे लोगों को मैं पहचानता नहीं हूं, प्रार्थी की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है इसलिए उस चार पहिया गाडी और मोटर साईकिल की तरफ देख रहा था, तभी उस चार पहिया गाडी में से भी पांच लोग उतरे उन पांच लोगों में केशव कौरव निवासी सलैया, कबीर खां निवासी दबोह, महेन्द्र खजुरिया निवासी दबोह और दो अजात व्यक्ति थे सभी लोग अपने अपने हाथों में हथियार लिए हुए थे। तभी महेन्द्र खजुरिआ और केशव कौरव, कबीर खान मुझे पुरानी रंजिश के ऊपर से गालियां देने लगे, मैंने गालियां देने से मना किया तब उन्होंने हमारे ऊपर रायफले तान दी, तो मैं भागकर घर के अंदर कमरे में घुस गया और मैंने खिडकी से देखा इन लोगों ने हमारे घर के ऊपर और प्रार्थी के ऊपर गोलियां चलाईं। मैंने किसी तरह से जान बचाई उन लोगों ने लगभग 40-50 राउण्ड गोलियां चलाईं। गोली लगने से मेरी मृत्यु भी हो सकती थी और वह लोग चिल्ला रहे थे कि आज तो बच गया आइंदा मिला तो जान से खत्म कर देगें। फिर सभी लोग वहां चले गए, घटना सुरेन्द्र शर्मा निवासी धौरका ने देखी है। प्रार्थी बुरी तरह से डर गया था जिसके बाद थाने पर रिपोर्ट की। जिसके बाद दबोह थाना पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 110, 296, 351(3), 190, 191(2), 191(3), 324(4)के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ज्ञात रहे कि बीते रोज पहले भी फायरिंग की घटना सामने आई थी जिसके चलते पुलिस ने 2 आरोपियों को जेल भेजा था। बांकी अपराधियो की तलाश में दबोह पुलिस दिन रात एक कर रही है पर अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं।