विवेकानंद खोज प्रतियोगिता प्रतिभागी सम्मान समारोह सम्पन्न

भिण्ड, 28 जनवरी। दबोह के शा. उमावि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दबोह इकाई द्वारा आयोजित विवेकानंद खोज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा एवं मुख्यवक्ता सूर्या भदौरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान वालों को पुरुस्कार वितरण किए गए।
इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में छात्र संगठन जरूरी है और एक ऐसा छात्र संगठन जो कि निरंतर राष्ट्रहित की विचारधारा से प्रेरित हो। वहीं सूर्या भदौरिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के लिए काम करती है और आगे भी करती रहेगी दबोह में शैक्षणिक समस्याओं को हल करना हमारा सबसे पहला काम है। नगर मंत्री निशांत कौरव ने कहा कि आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि आप लोग आए और इस राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपनी सहभागिता कर रहे हैं। वहीं नगर अध्यक्ष रिषभ गुप्ता ने कहा कि आगे भी छात्र छात्राओं के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहेगी। इस मौके पर दबोह नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।