आलमपुर में हर्षोउल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

भिण्ड, 28 जनवरी। सरस्वती शिशु मंदिर, संस्कार बैली पब्लिक स्कूल, शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल, शा.महाविद्यालय तथा नगर परिषद कार्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में अतिथियों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इसके पश्चात विद्यालयों के बच्चों द्वारा तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देश भक्ति नाटकों को देखकर कार्यक्रम स्थल तालियों की गड गडाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर सभी संस्थाओं में बच्चों एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।

कौरव की माताजी के निधन पर किया शोक व्यक्त

आलमपुर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर के सचिव व शासकीय अध्यापक सुरेन्द्र सिंह कौरव ग्राम मारपुरा की माताजी श्रीमती मूर्ति देवी के अकस्मात निधन पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार, अध्यापकों सहित नबल किशोर मिश्रा, शिवनारायण गुप्ता, कल्याण सिंह कानूनगो, गजेन्द्र सिंह चौहान, उमाशंकर सिंह कौरव, डॉ. संतोष गोस्वामी, प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया, शिशु मंदिर भिण्ड रामजीलाल शुक्ला, शिशु मंदिर दबोह प्राचार्य सनत कुमार उपाध्याय, कप्तान सिंह कौरव, उत्तम सिंह कौरव, महेन्द्र झा, प्रदीप रायकवार, रोमी रायकवार इत्यादि ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।