-आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की लिख रही हैं इबारत
भिण्ड, 21 जनवरी। जिले में इन दिनों ई-रिक्शा दीदी आरती की चर्चा छाई है। आरती दीदी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर एक नई क्रांति को आगे बढा रही हैं। साथ ही इस काम के जरिए आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही हैं।
भिण्ड जिले की रेखा नगर निवासी श्रीमती आरती शर्मा बताती हैं कि उनके पति का 2019 में देहांत हो गया था। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, दोनों बच्चियों की उम्र शादी के लिए हो गई थी मगर श्रीमती आरती दीदी ने महिला होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी बच्चियों के लिए किस्तों पर ई-रिक्शा खरीदा और खुद ई-रिक्शा चलाना सीखा। उन्होंने ई-रिक्शा चलाकर न सिर्फ अपनी बच्चियों की शादी की, अपने बच्चे को बी.ए. की पढाई का खर्चा उठा रही हैं, बल्कि परिवार का भरण-पोषण भी कर रही हैं।
श्रीमती आरती दीदी की सफलता की यह दास्तां यह साबित करती है कि यदि सही अवसरों को पहचानकर आगे बढा जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। उनके आत्मविश्वास, मेहनत और समझ से मिली यह सफलता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गई है। आरती शर्मा ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है। लाडली बहना योजना, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिल रहा है।