-स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
भिण्ड, 21 जनवरी। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन इकाई जिला भिण्ड के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शहीद स्मारक के रखरखाव एवं राष्ट्रीय पर्वों पर सेनानी परिवारों को आमंत्रित करने के संबंध में कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव को एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि भिण्ड किले के पास स्थित शहीद स्मारक जय स्तंभ, जिस पर अनेक शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित हैं, जो शासन की देखरेख के अभाव में अपना महत्व खोकर अराजिक तत्वों की शरण स्थली बनता जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मप्र स्वतंत्रता सेनानी संगठन के प्रदेश सचिव अशोक सोनी निडर, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाह, सचिव सुनील शर्मा आदि ने मांग करते हुए कहा है कि उपरोक्त जय स्तंभ की शासन द्वारा साफ सफाई करवा कर भिंड जिला सेनानी संगठन को उसमें मासिक बैठक करने की स्वीकृति प्रदान की जावे। ताकि संगठन द्वारा विगत दो वर्षों से निरंतर हर माह के प्रत्येक रविवार को किए जाने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम को स्मारक पर बैठक करके शहीदों सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा सकें। इसके अलावा राष्ट्रीय पर्वों पर शासकीय स्तर पर किए जाने वाले आयोजनों में सेनानी परिजनों उत्तराधिकारियों को सादर आमंत्रित एवं सम्मानित करने का भी अनुरोध किया गया। स्वतंत्रता सेनानी संगठन मप्र के महासचिव अशोक सिंधु द्वारा जारी पत्र से भी कलेक्टर को अवगत कराया गया।