भिण्ड, 26 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा गोरमी नगर के कल्याणपुरा रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नेयुके के सक्रिय सदस्य शिवप्रताप सिंह नरवरिया ने कहा कि हम सब लोग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। जीवन में हर व्यक्ति को अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे हमें बीमारियों से बचने में लाभ मिलता है एवं हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ रहता है। इसलिए हम लोग इस प्रकार का स्वच्छता अभियान कार्यक्रम गांव-गांव में कर रहे हैं। इस अवसर पर साधना नरवरिया, सत्यम सिंह, रणवीर परमार, हरिओम कटारे, धर्मेन्द्र जैन, संजीव जैन सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।