खाटू श्याम प्रेमियों ने निकाली शहर में शोभायात्रा

एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या कार्यक्रम आज

भिण्ड, 26 अक्टूबर। भिण्डी ऋषि की पावन तपोभूमि भिण्ड शहर में किशन जी महाराज के सानिध्य में पहली बार श्री खाटू श्याम परिवार एवं समस्त श्याम प्रेमी भिण्ड के द्वारा शहर के मेला ग्राउण्ड में बीएसएनएल भवन के सामने श्री श्याम कीर्तन कार्यक्रम 27 अक्टूबर की शाम को आयोजित किया जाएगा।

भगवान खाटू श्यामजी

श्री श्याम प्रेमियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया जाएगा एवं आकर्षक फूलों से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। बाबा खाटू श्याम का श्रृंगार और दरबार सजाने श्याम हवेली ग्वालियर से बिशेष तौर पर खाटू श्याम प्यारे किशनजी महाराज के सुपुत्र श्याम अग्रवाल आएंगे। भजन संध्या कार्यक्रम में बाबा श्याम के भजनों की समां बांधने चंडीगढ़ से कन्हैया मित्तल और वृन्दावन धाम से अनंत हरिदास दीदी (मीनू शर्मा) और इंदौर से पीयूष भावसार आ रहे हैं, जिनके मुखारविंद से भिण्ड शहर बाबा श्याम के भजनों में मगन होगा। जिसके लिए मंगलवार को श्याम भक्तों ने शहर में बाबा खाटू वाले श्याम की शोभायात्रा निकाली और शहर वासियों से भजन कार्यक्रम में आने की अपील की, शोभायात्रा में डीजे पर बाबा श्याम के भजनों पर झूमते हुए सभी श्याम प्रेमी झूमते नजर आए।