37 लाख 49 हजार रुपए प्रत्येक पंचायत भवन की स्वीकृति राशि
भिण्ड में 1649.56 लाख की स्वीकृति के साथ 44 अटल ग्राम सुशासन भवनों का हुआ भूमिपूजन
भिण्ड, 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधामंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में केन-बेतवा नदी जोडो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण एवं 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन किया गया। जिसमें भिण्ड में 1649.56 लाख की स्वीकृति के साथ 44 अटल ग्राम सुषासन भवनों का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद पंचायत भिण्ड की ग्राम पंचायतों में नवीन अटल ग्राम सुशासन पंचायत भवन ग्राम रछेडी, दबोहा, बाराकला एवं खैराश्यामपुरा में भूमिपूजन किया गया। प्रत्येक पंचायत भवन की स्वीकृति राशि 37 लाख 49 हजार रुपए है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।