श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित

– नौ फरवरी को दंदरौआ धाम में होगा सम्मेलन

भिण्ड, 25 दिसम्बर। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन आगामी नौ फरवरी को भिण्ड जिले के मेहगांव में आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रथम बैठक जनक गार्डन ग्वालियर रोड मेहगांव में आयोजित की गई।
बैठक में संभागीय सम्मेलन का आयोजन जनक गार्डन अथवा दंदरौआ धाम में संपन्न करने के सुझाव आए। प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया से चर्चा कर स्थान फाइनल कर दिया जाएगा। प्रथम बैठक में कार्यक्रम के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवीन एवं नव करणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला व दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज की स्वीकृति मिल चुकी है। सम्मेलन में भाग लेने हेतु विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद संध्या राय व जनसंपर्क आयुक्त सुदामा खाडे को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में संभाग का नाम रोशन करने वाले कुछ पत्रकार एवं समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। सम्मेलन में चंबल संभाग के श्योपुर, मुरैना व भिण्ड जिले के अंचलों से सैकडों पत्रकार भाग लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार दुबे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य प्रहलाद भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार रामेन्द्र सिंह भदौरिया, मुरैना जिला इकाई के अध्यक्ष रामशरण शर्मा, महेश मिश्रा, संभागीय सचिव राकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह जादौन, जिला महासचिव असगर खान, मेहगांव ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम राजौरिया आदि पत्रकार उपस्थित थे।