बरोही पुलिस ने किया अंधे कत्ल व लूट का किया पर्दाफाश
भिण्ड, 25 अक्टूबर। जिले के बरोही थाना क्षेत्र के जौरी ब्राह्मण गांव में हुए अंधे कत्ल का बरोही थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। भिण्ड एसपी मनोज कुुमार सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद शाह के नेतृत्व में बरोही थाना प्रभारी अमित सिकरवार तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम जौरी ब्राह्मण में हुए अंधे कत्ल व लूट का पर्दाफाश कर हत्या व लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार गत 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात में कुछ अज्ञात लोगों ने ग्राम जौरी ब्राह्मण निवासी राजेश पुत्र श्रीपाल उपाध्याय उम्र 50 साल की हत्या कर दी थी और घर में रखा सामान जेवरात लूटकर ले गए थे। जिस पर थाना बरोही थाना पुलिस द्वारा 302 भादवि जैसी कई संगीन धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें राजेश ने आकाश के साथ मारपीट कर दी थी, जो उसने राजेश को जान से मारने की धमकी दी थी विवेचना के दौरान आकाश शर्मा की तलाश की गई जो पता चला कि आकाश शर्मा अपने एक अन्य साथी गोलू के साथ जीआरपी ग्वालियर के किसी अन्य प्रकरण में गिरफ्तार होकर सेन्ट्रल जेल ग्वालियर में निरुद्ध है। जिससे पूछताछ के संबंध में माननीय न्यायालय से प्रोडेक्सन वारंट प्राप्त कर आरोपी आकाश शर्मा व उसके साथी गोलू परमार से पूछताछ की गई, प्रारंभ में आकाश गुमराह करता रहा, परंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर अपने साथी गोलू परमार, मुलू शर्मा तथा बंटी शर्मा के साथ मिलकर हत्या व लूट की घटना कारित करना बताया। बरोही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जेवरात व एक 315 बोर का कट्टा व दो राउण्ड जब्त किया है। प्रकरण में एक आरोपी बंटी शर्मा फरार है। प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, विनय तोमर, उपनिरीक्षक हरजेन्द्र चौहान, शिवप्रताप राजावत, थाना प्रभारी बरोही अमित सिंह सिकरवार, सउनि राजबहादुर सिंह, सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद राजावत, महेश सायबर सेल, आरक्षक अभिमन्यु तोमर, राहुल यादव, बृजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया जाएगा।