भिण्ड, 25 अक्टूबर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के माध्यम से सोमवार को जिला भिण्ड के थाना मौ अंतर्गत ग्राम जलालपुरा में राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भिण्ड द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफआरव्ही क्र.10 को घटना का विवरण देकर मौके पर रवाना किया गया। डायल-100 एफआरव्ही स्टाफ आरक्षक महेश माझी और पायलेट अरविंद सिंह ने कॉलर भानुप्रताप सिंह निवासी ग्राम जलालपुरा से संपर्क करते हुए मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था मे मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर को सुपुर्दगी में लेकर उपचार हेतु वन विभाग कार्यालय लेकर गए और मोर को वन रक्षक सूर्यप्रताप सेंगर के सुपुर्द कर दिया।