भारी मात्रा में लाखों रुपए का अमानक मावा और नकली घी बनाने की सामग्री जब्त
भिण्ड, 25 अक्टूबर। दीपावली का त्यौहार आते ही जिले में मिलावटी मावा का कारोबार जोरों पर है, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में नकली खाद्य सामग्री बनाने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। बीते रोज लहार में एसडीओपी ने बस से झांसी के लिए सप्लाई होने जा रहा करीब दो तन अमानक मावा जब्त किया, वहीं सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के निर्देश पर गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने एसडीएम मेहगांव केवी विवेक, नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे, फूड इंस्पेक्टर रेखा सोनी और अवनीश गुप्ता के साथ मिलकर ग्राम प्रतापपुरा में नकली घी और मावा बनाने वाली डेयरियों पर छापा मारकर लाखों का अमानक मावा और घी बनाने की सामग्री जब्त की।

सर्वप्रथम पुलिस ने विक्रम सिंह पुत्र जयराम सिंह नरवरिया निवासी प्रतापपुरा के यहां से करीब सात बैग दूध पाउडर, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, माल्टो पाउडर आधा कट्टा और घी बनाने वाली मशीन को जब्त किया, इसके बाद महेन्द्र पुत्र श्रीलाल नरवरिया के यहां से दो क्विंटल मावा, महेश सिंह पुत्र जयराम सिंह नरवरिया के यहां से करीब ढाई क्विंटल नकली मावा और गंगासिंह पुत्र सुखध्यान नरवरिया के यहां से करीब एक क्विंटल मावा जब्त किया गया। बताया गया है कि उक्त आरोपियों के यहां से पूर्व में भी अक्टूबर 2020 में सैंपल भरे गए थे, जो कि जांच में फेल पाए गए, जिसका प्रकरण अभी भी एडीएम न्यायालय में विचाराधीन है।

थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष दीपावली के समय जिले में नकली मावा बनाकर जिले व जिले के बाहर बड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता है, जिससे दीपावली पर मिठाइयां तैयार होती हैं और लोग नकली मावा से बनी मिठाइयां खाकर बीमार हो जाते हैं, जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश मिले हैं कि नकली खाद्य सामग्री बनाने वालों पर शिंकजा कसा जाए। उसी के तहत हमने मुखबिर की सूचना पर ग्राम प्रतापपुरा में भारी मात्रा में अमानक मावा और नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की है। सभी आरोपियों पर धारा 420, 272, 273 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।