परियोजना अधिकारी ने पार्क का निर्माण कराकर वाहवाही लूटी

भिण्ड, 25 अक्टूबर। जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण द्वारा अनुपयोगी जमीन पर शानदार पार्क का निर्माण कराकर लोगों की वाहवाही लूट ली है। बताया गया है कि नायब तहसीलदार मनीषा मिश्रा जिन पर जिला ग्रामीण परियोजना अधिकारी का भी चार्ज है, एक दिन उनकी नजर कलेक्ट्रेट परिसर में अनुपयोगी जमीन पर चली गई, तो उन्होंने उस जमीन का उपयोग एक सुंदर पार्क बनाने में कर लिया। नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए भी उन्होंने कई अच्छे कार्य किए हैं। मनीषा मिश्रा ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है, हमें वृक्षों की सेवा पुत्रों की भांति करनी चाहिए वृक्षों से हवा हवा से बादल बादल से फल फल ही जीवन है।