बेटियों को पढा लिखाकर योग्य बनाएं, बेटी ही दहेज है : घुरैया

गुर्जर समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

भिण्ड, 10 दिसम्बर। गुर्जर समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक गुर्जर छात्रावास सीतानगर भिण्ड में छात्रावास के संस्थापक एवं प्रेरणा स्त्रोत पूर्व एडिशन एसपी यशवंत सिंह घुरैया के सुपुत्र राजेंद्र सिंह घुरैया (सेनि डीएसपी) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गुर्जर छात्रावास भवन निर्माण एवं संचालन पर चर्चा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों यथा अशिक्षा, मृत्युभोज, दहेज तथा नशाखोरी को समाप्त करने विचार विचार-विमर्श हुआ।
अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र सिंह घुरैया ने कहा कि नशा जीवन को तबाह कर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति पहुंचाता है। यह समाज और राष्ट्र के लिए घातक है, इसलिए समाज किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प ले। श्रद्धेय संत हरिगिरी महाराज का भी यही संदेश है कि शराब के सेवन से दूर रहें, मृत्युभोज पर अनाप शनाप खर्च न करें। घुरैया ने कहा कि बेटियों की पढाई पर विशेष ध्यान दें, बेटियां दोनो कुलों का उद्धार करती हैं,उनकी शिक्षा-दीक्षा में कोई कोर कसर न रखें ।शिक्षित बेटी ही दहेज है। एडवोकेट महेश सिंह एवं थानसिंह गुर्जर ने छात्रावास भवन निर्माण एवं संचालन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नक्शा बनवाकर चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य कराया जावे और सर्व प्रथम एक समृद्ध पुस्तकालय की स्थापना की जाय जो हमारे छात्रों को उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में एडवोकेट रामबरन सिंह गुर्जर बजरिया, कैप्टेन अहिवरन सिंह गुर्जर, गब्बर सिंह, महेश सिंह, पूर्व बीईओ विशाल सिंह कामर, बासुदेव सिंह गुर्जर, गंगा सिंह गुर्जर, अशोक सिंह पार्षद, रंजीत सिंह पटेल, गजेंद्र सिंह सरपंच, जयेंद्र सिंह, एडवोकेट अजमेर सिंह कामर, पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक सिंह, डॉ. विश्वनाथ सिंह कंसाना ने भी सामाजिक उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन बासुदेव सिंह गुर्जर एवं आभार रामबरन सिंह गुर्जर ने किया। इस अवसर पर हरि मोहन सिंह पटेल, ज्ञान सिंह गुर्जर, सूबेदार रक्षपाल सिंह, डॉ.बादशाह सिंह, बृजेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ. कुशल पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार सिंह गुर्जर, निर्भय सिंह गुर्जर, राजेंद्र सिंह, इंद्रभान सिंह, गंगासिंह, कल्याण सिंह, टेकसिंह नेताजी, गजेंद्र सरपंच, जवान सिंह, बादशाह सिंह, कुंवर सिंह, राकेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, कौशल सिंह, होतम सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।