भिण्ड, 10 दिसम्बर। देहात थाना अंतर्गत हरीशचंद्र का पुरा क्षेत्र में अटेर रोड पुलिया के पास एक दर्दनाक सडक हादसा हुआ। दोपहर करीब 2 बजे, देहात थाना क्षेत्र में लकडी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मां-बेटे को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, प्रशांत यादव पुत्र तहसीलदार यादव और उनकी मां रामक्रांति पत्नी तहसीलदार यादव अपने घर से पैदल बाजार की ओर जा रहे थे। तभी अटेर रोड पुलिया के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना इलाके में सडक सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर करती है। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिससे क्षेत्र में रोष का माहौल है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।