भिण्ड, 10 दिसम्बर। जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में सडक सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य के नेतृत्व में भारौली तिराहे पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई। बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों पर विशेष ध्यान दिया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान कई नाबालिग चालकों को भी बाइक चलाते हुए पाया गया। ऐसे मामलों में पुलिस ने चालकों और उनके अभिभावकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत देकर उन्हें छोड दिया। पुलिस ने चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर उनकी तलाशी ली, ताकि किसी भी संदिग्ध सामग्री या गतिविधि को रोका जा सके। इस कदम से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने का प्रयास किया गया। इस कार्यवाही के दौरान देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य के साथ एसआई नागेश शर्मा और अन्य पुलिस कर्मी तैनात थे। टीम ने यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ आम जनता को सुरक्षा और जागरुकता का संदेश भी दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कहा कि सडक सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना। अपराध पर नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान। युवाओं, विशेषकर नाबालिगों, को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और अभियान में सहयोग करने की अपील की। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से जिले में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और सडक दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यह चेकिंग अभियान जिले भर में जारी रहेगा, ताकि भिंड को सुरक्षित और कानून का पालन करने वाला क्षेत्र बनाया जा सके।