-चौधरी रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 06 दिसम्बर। मध्य प्रदेश संस्कृति संचालनालय भोपाल के समन्वय से सामाजिक सांस्कृतिक संस्था चौधरी रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति ने इग्नू केन्द्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मानवीय सोच पर आधारित चंबल की शहादत, चंबल की विरासत, लोक गीत गायन, काव्यपाठ, नृत्य और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का संचालन समाजसेवी सुनील दुबे ने और आभार योगेश यादव ने किया।
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि हनुमंत बोहरे चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉर्टी ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे विचारों में समाहित है, जिसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भिण्ड नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि हम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों से निजात पा सकते हैं। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारे गांवों में, छोटे छोटे कस्बों में अनेकों प्रतिभाएं छिपी हैं, बस उन्हें निकालकर सामने लाना है। पार्षद ओम प्रकाश अग्रवाल बाबू जी ने कहा कि हम अपनी संस्कृति के माध्यम से समाज में भाईचारा कायम रखने में सफल रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे समाज सेवियों को शाल, स्मृति चिन्ह और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर साहित्यकार, छोटेसिंह भदौरिया सामाजिक समरसता, शिव नारायण जैन कोमी एकता, एडवोकेट अनीता चौधरी को न्याय और महिला सशक्तिकरण, कृपाल सिंह कुशवाह योगा, अनवर खां सदर अंजुमन कमेटी, अशोक यादव संस्कृति नाट्य मंचन, संदीप चतुर्वेदी समाजसेवा, पंकज त्रिपाठी, रामशंकर शर्मा, भारत रावत एवं मनोज श्रीवास पत्रकारिता, सुमित शर्मा नशा मुक्ति, अश्वनी भदौरिया, नीरज शर्मा को सामाजिक बदलाव के लिए काव्यपाठ, कृष्णा को बांसुरी वादन मे सम्मानित किया गया। साथ ही कृष्ण भक्ति का गायन जितेन्द्र यादव और राम भक्ति का गायन अश्वनी भदौरिया ने किया। कार्यकर्म दौरान अंकित दुबे, हिम्मत सिंह, पुष्पा दुबे द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शाल ओढाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कवियों ने किया काव्य पाठ
कार्यक्रम के दौरान सहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर की अध्यक्षता में प्रदीप वाजपेयी युवराज, डॉ. शशिवाला राजपूत, डॉ. शिवप्रताप सिंह एवं अन्य कवियों ने कविता पाठ किया। काव्य गोष्ठी का संचालन अंजुम मनोहर ने किया।