लहार की धरती से उठी आवाज, गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करे सरकार

-गौमाता की रक्षा हम करेंगे… नारों से गूंजा नगर, हजारों की संख्या में सडक पर मैदान में उतरे गौरक्षक

भिण्ड, 24 अक्टूबर। लहार नगर में केसरिया हिन्दू वाहिनी गौरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन एवं गौरक्षा संदेश जन जागरण यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गौमाता की आवाज उठाने लहार नगर में हो रही गौ दुर्दशा की ओर शाशन प्रशासन के जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षण करने के लिए सडकों पर उतरे नगर के धर्मप्रेमियों, गौरक्षकों, फौजी भाईयों, समाजसेवियों ने एकजुट होकर गौरक्षा संदेश जन जागरण यात्रा निकाली। जिसका जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा में गौमाता भी रथ पर सवार रही नगर भ्रमण के पश्चात अग्रसेन गार्डन में सभा का आयोजन हुआ। जिसमें केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने कहा कि संगठन गौ सेवकों की हर प्रकार से मदत करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता रोमेश महांत ने कहा कि लहार नगर में केसरिया हिन्दू वाहिनी के संभागीय महासचिव राजेश सोनी उर्फ मामा ने कार्यक्रम का आयोजन करवाकर जनमानस को प्ररणादाई संदेश दिया। मनोज शास्त्री ने गौमाता के महत्व को बताते हुए गौ आधारित कृषि पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष आशीष पाण्डे ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा नेता रणविजय सिंह महुआ ने कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए गौमाता को बचाना आवश्यक है। गौसेवा के लिए सभी के प्रेरणा स्त्रोत गौरक्षक संतोष चौहान ने कहा कि कठोर तपस्या साधना के वाद साधु संतों को जो पुण्य फल प्राप्त होता है वही पुण्य फल सहजता से गौरक्षकों को प्राप्त हो जाता है। गौमाता की सेवा से मनुष्य मुक्ति और मोक्ष को प्राप्त कर लेता है। मंच संचालन धर्मेन्द्र चौहान एवं आभार कार्यक्रम आयोजक राजेश सौनी उर्फ मामा ने व्यक्त किया।