भिण्ड, 24 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहगांव द्वारा शा. अवंतीबाई महाविद्यालय मेहगांव में व्याप्त समस्याओं और भ्रष्टाचार संबंधी समस्याओं को लेकर आज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नवनीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में नगर मंत्री संतोष गुर्जर ने बताया कि शा. महाविद्यालय मेहगांव में अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार का अंबार लगा हुआ है। वहीं खेल मैदान, स्वच्छता और साफ सफाई में तो मध्यप्रदेश का सबसे गंदे महाविद्यालय की श्रेणी में है तो वहीं भ्रष्टाचार के मामले में सबसे अव्वल है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि शा. महाविद्यालय में खेल सामग्री की खरीदारी पर व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें न तो जीईएमएस के नियमों के तहत खेल सामग्री खरीदी गई और न ही उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा गठित समिति ने सामग्री की खरीदी की। प्राचार्य द्वारा स्वयं सभी सामग्री किसी विशेष फर्म से कमीशन आधारित खरीदारी की गई, जिसके भुगतान हेतु जब खेल समिति ने विरोध किया तो भुगतान के लिए प्राचार्य द्वारा नई समिति भी गठित कर दी गई और भुगतान करा लिया गया। इस भ्रष्टाचार का कुछ अंश नई समिति जिसके माध्यम से बिल आहरण किया गया, उसके पास भी पहुंचा है और वो भी महाविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के भागीदार बन गए। छात्रों के आरोप पर तत्काल करवाई करने का आश्वासन मिला जिसके पश्चात छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया। इस दौरान देवांश बघेल, विपिन बघेल, रामू गुर्जर, श्याम गुर्जर, सतवीर गुर्जर, दिनेश ओझा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।