भिण्ड, 21 अक्टूबर। प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) को खोजने वाले को 500 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी अरुण राठौर विगत करीब एक माह से अपने भिण्ड स्थित कार्यालय से नदारद हैं, ऐसे में जिला जनसंपर्क कार्यालय भगवान भरोसे है। उनके गायब रहने से पत्रकारों व प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है और उन्हें पत्रकारों की समस्याओं से भी कोई वास्ता नहीं रह गया है। इसके लिए उन्होंने कई बार जिला जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करना चाहा, लेकिन महीने भर से उनके चेंबर पर ताला लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि लगता है कि जनसंपर्क अधिकारी कहीं लापता हो गए हैं। इसलिए उनको ढूंढने के लिए उन्होंने इनाम की घोषणा की है। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि मुझसे जनसंपर्र्क अधिकारी को मिलवाने वाले को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।