भागवत कथा के भण्डारे में कई गांव के लोगों ने की प्रसादी ग्रहण

भिण्ड, 21 अक्टूबर। आलमपुर नगर में छत्रीबाग वाले हनुमानजी मन्दिर पर जन सहयोग से आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रविवार को विश्राम हो गया है। श्रीमद् भागवत के विश्राम के उपरांत सोमवार को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस धुंआ बंद विशाल भण्डारे में आलमपुर सहित आसपास के कई गांव के लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
छत्रीबाग हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित विशाल भण्डारा दोपहर दो बजे कन्या एवं साधु-संत भोज के साथ शुरू हो गया था जो देर रात तक सुचारू रूप से चलता रहा। विशाल भण्डारे के दौरान आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। विशाल भण्डारे के दौरान चीजें परोसने के लिए युवाओं की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी जो पूरी मेहनत और उत्साह के साथ लोगों को भण्डारा ग्रहण करा रहे थे। तो वही साफ सफाई करने वाले लोग भी पूरे जोश से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे थे। विशाल भण्डारे के दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई कमी न रहे इसकी देख-रेख के लिए बडे बुजुर्ग लोग भण्डारा स्थल पर घूम फिर कर निरंतर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। भण्डारे के दौरान समूचा कार्यक्रम स्थल जय श्रीराम व हनुमानजी महाराज के जयघोष से गूंज रहा था।