भिण्ड, 21 अक्टूबर। परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ ने हरनारायण शर्मा को संभागीय अध्यक्ष चंबल सम्भाग के पद पर जिम्मेदारी प्रदान की है। अपनी नियुक्ति पर हरनारायण शर्मा एडवोकेट ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। शर्मा ने संभागीय अध्यक्ष बनाए जाने पर दंदरौआ महाराज से आशीर्वाद लिया। उनकी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष रमेश कटारे, माधवराम दरोगा, संदीप मिश्रा, मनोज दैपुरिया, कृपाशंकर शर्मा, एडवोकेटगण विनीत मिश्रा, रवीन्द्र मुदगल, मुकेश दीक्षित, डॉ. अनिल भारद्वाज, गणेश भारद्वाज आदि लोगों ने बधाई दी है।
एसडीएम मंगलवार को रौन में करेंगें जनसुनवाई
भिण्ड। लहार एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि 22 अक्टूबर मंगलवार को जनसुनवाई रौन में रखी गई है। उक्त जनसुनवाई सुबह 11 बजे से एक बजे तक रौन जनपद सभा कक्ष में की जाएगी, जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं लोगों के आवेदन प्राप्त कर यथा संभव निराकरण का प्रयास किया जाएगा।