बीसीएलसी कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित

भिण्ड, 21 अक्टूबर। एसआरएफ फाउण्डेशन भिण्ड द्वारा संचालित डिजिटल बस के माध्यम से बीसीएलसी कोर्स प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन गोहद मण्डी तिराहा पर किया गया। इस कोर्स के माध्यम से समुदाय गांधी नगर वार्ड क्र.16 की बालिकाओं को कंप्यूटर कोर्स पूर्ण करने पर प्रमाण वितरण किए गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत विभाग गोहद रविन्द्र सिंह गौर एवं डिजिटल बस कार्यक्रम अधिकारी एसआरएफ फाउण्डेशन हारून खान एवं महिला एवं बाल विकास गोहद से आभा श्रीवास्तव का स्वागत फाउण्डेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार ने किया।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह में आभा श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि आपको इस कोर्स को और आगे ले जाना है यही तक सीमित नहीं रखना है, हमारे जीवन में इसका बहुत महत्व है। सभी सम्मानित अधिकारियों ने बच्चों से कंप्यूटर कोर्स पर चर्चा की तथा सभी ने बच्चों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। हारून खान ने बताया कि आप इस डिजिटल बस के माध्यम बहुत कुछ सीख सकते हैं और नि:शुल्क सुविधाएं पा सकते हैं, जैसे कि फोटोकॉपी, आधार कार्ड, ईकेवाईसी आदि। इस अवसर पर आईसीडीएस गोहद रिचा शर्मा, एई विद्युत विभाग रविन्द्र सिंह गौर और डिजिटल बस से लालूसिंह चौहान (डिजिटल बस इंस्ट्रक्टर), समुदाय संचालक (डिजिटल बस) मोनू कौशल, रामगोविन्द कटारे उपस्थित रहे।