भिण्ड, 20 अक्टूबर। देहात थाना पुलिस ने नई गल्ला मण्डी के पीछे वाले गेट के पास भिण्ड से एक व्यक्ति को पांच हजार रुपए कीमती गांजा सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि नई गल्ला मण्डी के पीछे वाले गेट के पास भिण्ड में एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और तलाश के दौरान उसके कब्जे से 416 ग्राम गांजा कीमत पांच हजार रुपए का बरामद किया है।