भिण्ड, 20 अक्टूबर। इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अज्ञात आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो वायरल कर दिए। गोहद थाना पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 66सी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.एक छतरपुरा गोहद निवासी 24 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को शिकायती आवेदन में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर उसकी फेक आईडी बनाकर उस पर अश्लील बातें लिखी और फोटो भी अपलोड कर दिए हैं।