चैकिंग के दौरान देशी पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

-आगामी त्योहारों के मद्देनजर देहात थाना पुलिस द्वारा की गई चैंकिंग

भिण्ड, 19 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन एवं एएसपी संजीव पाठक व सीएसपी अरुण कुमार के निर्देशन में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु शहर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम छह बजे दबोहा रोड बिरधनपुरा नहर की पुलिया पर सूनसान एरिया में एक व्यक्ति को एक देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अपने मंसूबे में कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने पकड लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी के कब्जे से जप्त अवैध पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।