भिण्ड, 18 अक्टूबर। आज सही रूप से समाज को दिशा देने वाले संगठन की बहुत आवश्यकता है जो समाज में सकारात्मक कार्य करे। समाजसेवा के क्षेत्र में प्रकर्ष फाउण्डेशन अपने आप को सिद्ध करते हुए उत्कृष्ट कार्य करे। यह बात जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने प्रकर्ष फाउण्डेशन संस्था के कार्यालय शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। पुराना हलवाई खाना स्थित प्रकर्ष फाउण्डेशन के नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया गया एवं इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर शिवप्रताप सिंह ने कहा कि आज हर विषय पर काम करने की आवश्यकता है। संगठन वही बेहतर होता है जो योजना और जरूरत के आधार पर कार्य करें। अध्यक्ष आरती ने कहा फाउण्डेशन के रूप में हमारा प्रयास भिण्ड का सर्वांगीण विकास का है। उचित मार्गदर्शन और निरंतर गति से यह कार्य करेंगे। मोहन सिंह ने कहा यह शुरुआत है संस्था का एक विजन है जो शहर में जल्द ही दिखाई देगा और सकारात्मक माहौल में कार्य की प्रगति दिखेगी। तत्पश्चात काव्य गोष्ठी में ग्वालियर के कवि एवं साहित्यकार आकाश शर्मा ने बेटियों पर मुक्तक एवं गीत प्रस्तुत करते हुए कहा- मछलियां ताल की आ गईं धूप में, लडकियां हैं बंधी एक प्रारूप में, कैद हो जाएंगी इनकी आज़ादियां, बेटियां गर गईं दान के रूप में।
इसी क्रम में कवि आशुतोष शर्मा नंदू, कवि विकाश बघेल, शायर हिमांशु शर्मा, कवयित्री साक्षी चौहान एवं कवयित्री अनुभवी शर्मा ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित श्रोताओं का भरपूर रसानोरंजन किया। कार्यक्रम में सभी को स्मृति के रूप में प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही एक एक पौधा भी भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव मोहन सिंह, परामर्शदाता नीरज शर्मा, सुमन भदौरिया, संगीता अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष आरती सिंह और आभार प्रदर्शन मोहन सिंह ने किया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक के रूप में संस्था के सदस्य हितेन्द्र, नितिन, उमेश और जावेद एवं स्वागतकर्ता के रूप में राधा और साधना ने योगदान दिया।