केडीआर विद्या निकेतन में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

भिण्ड, 18 अक्टूबर। शहर के मध्य स्थित केडीआर विद्या निकेतन हाईस्कूल विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। साथ ही कई प्रकार के साइंस के वर्किंग मॉडल, प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। जिसमें ड्रिप वॉटर इरिगेशन, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग थ्रू सोलर पैनल, वर्किंग ऑफ लंग्स, एशिया मैप इंडिकेटर, फूड चौन, वर्किंग ऑफ ब्रेन आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

विद्यालय के प्राचार्य संजय जैन ने विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उसके पश्चात प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित कर भविष्य में तकनीकी, कंप्यूटर व विज्ञान के क्षेत्र में कैसे आगे बढा जाए पर व्याख्यान दिया। साथ ही विद्यार्थियों के हित को देखते हुए साइंस क्लब का गठन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे। उनके द्वारा विद्यार्थियों से बिंदुवार मॉडल व प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई।