नेत्रों को रोशनी देना पुण्य का कार्य : पूर्व आयुक्त शर्मा

– नेत्र शिविर में 123 रोगियों का परीक्षण, 64 ऑपरेशन के लिए चिन्हित

भिण्ड, 15 अक्टूबर। सीताराम जोशी एवं रामकली जोशी की पुण्य स्मृति पर भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड एवं रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर शहर के जोशी पाइप फैक्ट्री, इटावा रोड भिण्ड में मंगलवार को आयोजित किया गया। शिविर में कुल 123 रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयों का भी नि:शुल्क वितरण किया गया।
इसके साथ ही शिविर में 64 रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में च यनित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर भेजा गया। उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आयुक्त राजीव शर्मा, शिविर संयोजक दशरथ जोशी, भाविप प्रांतीय संयोजक नेत्र परीक्षण डॉ. हिमांशु बंसल, भाविप शाखा अध्यक्ष कमलेश सेंथिया एवं राजीव भार्गव मंचासीन रहे। शिविर का शुभारंभ में अतिथियों द्वारा स्व. जोशी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
राजीव शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद मानव कल्याण के लिए कार्य कर रही है, नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर नर सेवा नारायण सेवा का कार्य है, प्रत्येक व्यक्ति के अंदर सेवा का भाव होता है। भारत विकास परिषद शिविर लगाकर गरीब और आर्थिक रूप से पिछडे लोगों को नि:शुल्क आपरेशन करके पुण्य का कार्य कर रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। सेंथिया ने परिषद द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी दी। तदुपरांत भिण्ड शहर में नेत्र परीक्षण कार्य की नींव रहे समाजसेवी स्व. वीरेन्द्र जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, शाखा सचिव राजमणि शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, अश्विनी डंडोतिया विनोद दूरवार, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सतीश जोशी, शिवमोहन जोशी, गिरजेश बुधौलिया, कौशल शर्मा, एडवोकेट राजकुमार जोशी, मनोज जोशी, राजकुमार बरुआ, शैलेन्द्र राजौरिया, रविन्द्र दैपुरिया सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।