सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को संतुष्टी से बंद कराने की मॉनिटरिंग की
भिण्ड, 15 अक्टूबर। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय द्वारा सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा और निगरानी हेतु जिला ई-दक्ष केन्द्र में जाकर अवलोकन किया गया। इस दौरान लोकसेवा सहायक दीपक लखेरे एवं अन्य कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर लोकसेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की लगातार समीक्षा की जा रही है। जिस हेतु भिण्ड जिले की वर्तमान प्रगति में और अधिक सुधार लाए जाने हेतु सर्वाधिक शिकातयों से संबंधित मुख्य विभागों के समस्त लेवल-1 एवं एल-2 अधिकारी तथा उनके अन्य कर्मचारियों को 20 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में जिला ई-दक्ष केन्द्र भिण्ड में उपस्थित रहकर कार्य करने, शिकायत को विलोपित कराने हेतु शिकायतकर्ता से समन्वय स्थापित कर संतुष्टि से शिकायत बंद कराने की कार्रवाई संपादित की जा रही है।