अंतिम दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में चलाया सदस्यता अभियान

भिण्ड, 15 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व वर्ष 2024 के लिए चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के सभी 26 मण्डलों के 1470 बूथ केन्द्रों पर टोली बनाकर कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हर समाज एवं केन्द्र राज्य सरकार की लाभार्थी हितग्राहियों युवाओं महिलाओं किसानों एवं सभी प्रबुद्धजनों के बीच पहुंचकर पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाकर उनका सम्मान किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया के नेतृत्व में शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हलकारी और मोहल्ले एवं मोहल्ले में दुकानदारों एवं समाज की हर व्यक्ति को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाकर उनका सम्मान किया सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के अंतिम दिन पार्टी का झण्डा अपने हाथ में थाम कर लक्ष्य के लिए घर-घर जाकर मोबाइल नं.880000202024 से मिस कॉल कर कर पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया और उन्हें है सदस्य कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर पार्टी के युवा नेता सुनील बाल्मिक, एवं अल्पसंख्यक समाज एवं बाल्मिक समाज के विभिन्न समाज के लोग शामिल थे।