भिण्ड, 08 अक्टूबर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले में जांच के बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बाईक चालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 27 सितंबर की शाम को अकोडा चिमनी के पास भिण्ड-लहार रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दीपक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी ग्राम पुराढूमना की मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग क्र.46/24 दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 जेड.एस.1384 के चालक ने मृतक को टक्कर मार दी थी, जिससे सकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद फरियादिया रोमीदेवी पत्नी दीपक भदौरिया उम्र 33 साल निवासी ग्राम पुराढूमना की रिपोर्ट पर बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।