-दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 08 अक्टूबर। रौन थाना पुलिस ने लोगों पैसे डबल करने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4), 316(2), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रौन थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अभिषेक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों थाने में आवेदन देकर बताया कि आरोपीगण मंगल राजावत निवासी कस्बा रौन, सौरव राजावत निवासी ग्राम पचोखरा ने गत तीन जनवरी से एक अक्टूबर के बीच आवेदक व अन्य लोगों को रुपए डबल करने का झांसा देकर एक करोड 27 लाख 72 हजार हडप लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।