कठिन मेहनत और साफ नियत से सफलता अवश्य मिलती है : कंग

– विश्व संसद की हो स्थापना : रघु ठाकुर
– सांसद मलविन्दर सिंह कंग का हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 02 अक्टूबर। गोहद के लाल के सांसद चुनने के बाद प्रथम आगमन पर युवा समाज सेवियों द्वारा चक्रधारी उत्सव भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि विश्व संसद का गठन होना चाहिए, जिसमें सभी देशों का प्रतिनिधित्व होगा। इससे किसी भी देशके बीच सीमा का विवाद नहीं होगा। उन्होंने बाद पर हुए नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर पूर्व से विधायक सतीश सिकरवारने की। विशिष्ट अतिथि जिला केन्द्रीय बैंक पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर जादौन, पूर्व विधायक भिण्ड संजीव कुशवाह, रमेश चन्द्र गुप्ता, गब्बर सिंह गुर्जर, राहुल भदौरिया मंचासीन थे। मंच संचालन पार्षद शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने किया। गोहद के लाल सांसद मलबिन्दर सिह कंग के नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह का शुभारंभ लालबहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी, सरदार कश्मीर सिह कंग, सरदार सिकत्तर सिंह कंग के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर श्यामसुंदर सिंह जादौन ने कहा कि सरदार मलबिन्दर सिंह के सांसद निर्वाचित होने से समूचा जिला गौरवान्वित है, मलबिन्दर के पिता सरदार सिकत्तर सिह कंग ने सदैव गरीव मजदूरों की मदद की थी, उनके पुण्य कार्यों का ही परिणाम है। ग्वालिय पूर्व के विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि रघु ठाकुर द्वारा जो समाजवादी विचारधारा का बीज रोपा था, उसकी हम दूसरी पीढी हैं, मलबिन्दर सिह कंग अब सिर्फ पंजाब ही नहीं, भिण्ड जिले की समस्या निराकरण की जिम्मेदारी है। पूर्व विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि आज समूचा भिण्ड जिला गौरवान्वित है।

नवनिर्वाचित सांसद सरदार मलबिन्दर सिंह कंग ने कहा कि गोहद की जनता ने नुझे जो प्यार व सम्मान दिया, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि सफलता सदैव चोखट पर दस्तक देती है, जरूरत है कठिन मेहनत व शुद्ध नियत की, हमारे देश के लोग तो कनाडा व अमेरिका में सांसद बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके लिए मेरे घर के दरवाजे सदैव खुले हैं। गोहद के लाल के प्रथम आगमन पर कपडा व्यवसायी संघ, किराना संघ, व्यापार मण्डल द्वारा मुख्य अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। अपने लाल के प्रथम आगमन पर गोहद स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया।