घर के बाहर किया हवाई फायर, तीन आरोपियों विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 02 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत राजहोली भिण्ड में रंगदारी को लेकर तीन आरोपियों ने गाली गलौज कर कट्टे से हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 110, 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुखवीर पुत्र रामलखन कुशवाह उम्र 47 साल निवासी राजहोली के पास राज कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात्रि में रंगदारी को लेकर आरोपी अमित उर्फ पुच्ची चौरसिया निवासी वनखण्डेश्वर मन्दिर के पास भिण्ड एवं दो अज्ञात आरोपियों ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे हवाई फायर कर दिया, जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए।