भारतीय जीवन बीमा निगम भिण्ड का प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 27 सितम्बर। महाविद्यालय की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना समिति द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा-भिण्ड का प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी आयुष्मान पाराशर टीम के साथ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कुल 58 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशीष गुप्ता, टीपीओ डॉ. दीपक कुमार, प्रो. कमल कुमार हिण्डौलिया, प्रो. उपेन्द्र सिंह, डॉ. कल्पना कुलश्रेष्ठ, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. पंकज साहू, प्रो. अभिषेक जैन उपस्थित रहे।

आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ राउण्ड में प्रवेश 30 तक

भिण्ड। शासकीय आईटीआई भिण्ड में पहले आओ पहले पाओ राउण्ड में प्रवेश लेने हेतु अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिण्ड ने कहा कि जो आईटीआई में प्रवेश चाहता है वे आवेदक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से डीएसडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने निकटतम आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ राउण्ड के तहत प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।