एसडीएम एवं प्रभारी जनपद सीईओ ने रौन जनपद में की समीक्षा बैठक

भिण्ड, 26 सितम्बर। प्रभारी जनपद सीईओ विजय यादव ने विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, सब इंजीनियरों, एडीईओ एवं पीसीओ की बैठक ली। जिसमें एसडीएम लहार विजय यादव ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन पर चर्चा की एवं ग्रेडिंग पीरियड की 85 शिकायतों में से उन सचिवों से चर्चा की जिनकी शिकायतें सर्वाधिक थी, प्रति सचिव बार एक-एक सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर उन्हें किस प्रकार निराकृत किए जाने एवं प्रधानमंत्री आवास सर्वे को बहुत ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए।

एसडीएम विजय यादव ने स्पष्ट शब्दों में सभी सचिवों को कहा कि कोई भी अपात्र व्यक्ति लाभ ना लेने पाए और कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। अगर इस बात की पुष्टि होती है तो संबंधित कर्मचारी गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके अतिरिक्त ईकेवाईसी सत्यापन, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, गौशालाओं का प्रभावी संचालन पर बात करते हुए विजय यादव ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि जिन गौशालाओं में विद्युत के कनेक्शन नहीं है पांचवें वित्त से वहां सात दिवस के भीतर विद्युत कनेक्शन कराएं, ताकि पेयजल इत्यादि की व्यवस्था गायों को हो सके एवं सभी गौशालाओं का वह निरीक्षण करेंगे व सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित गायों की संख्या गौशालाओं में हुई अथवा नहीं।
12 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए
समीक्षा बैठक की समाप्ति के उपरांत कुछ शिकायतकर्ता भी अपनी शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे। जिन्हें एसडीएम विजय यादव ने सुना एवं तत्काल मौके पर ही साफ-सफाई एवं अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों की सात दिवसों में निराकरण की निर्देश संबंधित सचिवों को दिए।
दर्पण पोर्टल पर ग्रामीणों के पंजीयन कराएं एवं कर पंजी का संधारण करें
एसडीएम ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि दर्पण पोर्टल पर सभी ग्रामीण नागरिकों का पंजीयन करें, उससे एक सुविधा यह रहेगी कि अनावश्यक शिकायतें जो लोगों द्वारा की जाती है कि सफाई नहीं हो रही है या पेयजल की समस्या है तो वह व्यक्ति जो पंचायत को कर अदाएगी करेगा वह शिकायत करने का पात्र होगा। इसलिए ऐसी स्थिति में कर पंजी का भी संधारण करें, ताकि शिकायतों के निराकरण में जटिलताओं का सामना न करना पडे।